सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मोहित शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां पुलिस व बाला जी परिवार ने किया साझा जनजागरण कार्यक्रम
पिसावां (सीतापुर) इलाके में कच्ची शराब पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस व बाला जी परिवार के द्वारा पिपरी शादीपुर में जन जागरण का साझा कार्यक्रम आयोजित किया इस मौके पर थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने शराब बनाने व उसका सेवन करने वालो को सुधरजाने को कहते हुए यातायात अपराध, अवैध शराब के अडडे, समाज मे व्याप्त छोटे मोटे झगड़े के संबंध मे जागरूकता अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कच्ची शराब बनाने व उसका सेवन करने वालो के नाम पढ़कर सुनाते हुए कहा हर गावँ में पुलिस द्वारा मुखबिर लगाए गए है सूचना देने वाले मुखविर का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसको पुरष्कृत भी किया जाएगा इस मौके पर 21 लोगो ने कच्ची शराब ना बनाने की शपत ली।
इस मौके पर रवि शुक्ला,राम चन्द्र शुक्ल आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे