दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने माननीय सन्दीप सिहं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री का जनपद की सीमा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सैकडों समायोजित शिक्षकों के साथ माल्यार्पण कर किया स्वागत!
समायोजित शिक्षकों के स्वागत से गदगद हुये माननीय मंत्री जी ने कहा शिक्षामित्रों की हर सम्भव मदद हमारी सरकार कर रही है!
साथ ही इस मौके पर संगठन द्वारा तिर्वा विधानसभा कन्नौज के विधायक माननीय कैलास राजपूत जी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया!
माननीय सुप्रीम कोर्ट मे शिक्षामित्रों की जोरदार पैरवी कराने एवं अवशेष शिक्षामित्रों का मानदेय बढाये जाने पर संगठन द्वारा यूपी सरकार को दिया गया धन्यवाद!
इससे पहले गोल कुंआ सरायमीरा (तिर्वा रोड) से समायोजित शिक्षकों ने बाईक जुलूस से सीमा पर चलकर मंत्री जी का स्वागत किया!
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, डी.आई.ओ.एस., डीसी प्रशिक्षण, बीईओ कन्नौज, तिर्वा, ह्रदयेश दुवे, जितेन्द्र उज्जवल, प्रदीप नरायन, अरूण दीक्षित, आनन्द मिश्रा हरदोई, आलोक चतुर्वेदी, इन्द्रेश तिवारी, जयदीप कुमार, महेन्द्र पाल, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, श्यामू दुवे, शिवराज सिहं, कुलदीप दुवे, हंसराम राजपूत, श्याम बिहारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे!