28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​कन्नौज के शिक्षामित्रों द्वारा कैबिनेट मंत्री माo बृजेश पाठक जी का किया गया भव्य स्वागत 



लखनऊ,NOI।माननीय बृजेश पाठक विधि एवं न्याय कैबिनेट मंत्री जी का कन्नौज मे प्रथम आगमन पर आज 31 मई 2017 को स्थान एस.एन.इण्टर कालेज कन्नौज मे, दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने यूपी एवं केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षामित्रो की माननीय सुप्रीम कोर्ट मे प्रभावी पैरवी कराये जाने को लेकर माल्यार्पण कर एवं राधा कृष्ण की प्रतिमा भेटकर मंच पर ही संचालक महोदय के आमन्त्रण पर स्वागत किया गया! साथ ही भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष  माननीय सुब्रत पाठक जी जो आज के कार्यक्रम मे विशिष्ट अध्यक्ष थे उनका भी संघ द्वारा एटा के समायोजित शिक्षकों जिनका वेतन बिल से नाम हटा दिये गये थे उक्त गम्भीर प्रकरण को संघ ने माननीय सुब्रत पाठक जी को अवगत कराया था 

जिसपर उन्होने बीएसए एटा से फोन पर बात कर कडी फटकार लगाई थी, और शीघ्र वेतन दिलाने के निर्देश दिये थे जिसके कारण एटा के समायोजित शिक्षकों का वेतन कल उनके खातों मे ट्रांसफर हो गया था, जिसपर आज संघ द्वारा माल्यार्पण कर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया! साथ ही संगठन द्वारा समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों जिनके 10 हजार मानदेय का बजट केन्द्र सरकार द्वारा 17 मई को पास कर दिया गया है! अब यूपी सरकार को शासनादेश जारी करना है! जिसकों शीघ्र जारी कराने के लिये संगठन द्वारा आज माननीय कैबिनेट मंत्री जी को एक ज्ञापन भी दिया गया! जिस पर माननीय कैबिनेट मंत्री जी ने संगठन को पूर्ण आश्वासन दिया कि हम इस पर शीघ्र कार्यवाही करायेगे! आप लोग निश्चिंत रहे हमारी सरकार आप लोगो के हितों के लिये हर स्तर पर साथ खडी है! और अंत मे संगठन द्वारा आज के कार्यक्रम संयोजक/जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री विक्रम त्रिपाठी जी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा जी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया l जिन्होने माननीय कैबिनेट मंत्री जी से संघ के पदाधिकारियों की मुलाकात कराने मे अहम भूमिका निभाई और विधिवत माननीय कैबिनेट मंत्री जी के स्वागत के लिये संगठन को समय दिया!

  इस मौके पर मिलने वालों मे ह्रदयेश दुवे प्रदेश सचिव/जिलाध्यक्ष कन्नौज, जितेन्द्र कुमार जिला संरक्षक, प्रदीप नरायन जिला कोषाध्यक्ष, इन्देश तिवारी जिला संगठनमंत्री, विनय सिहं चौहान जिला महामंत्री, राम प्रताप सिहं जिला उपाध्यक्ष, स्वेता सिहं जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, जयदीप कुमार, अरविन्द दुवे, संजीव कुमार, रामपाल सिहं सहित अन्य समायोजित शिक्षक मौजूद रहे!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें