28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

​कपड़ा व्यापारियों का अब तक सबसे अनोखा प्रदर्शन, देख कर वित्त मंत्री भी सोचने को होंगे मजबूर

चूरू

जीएसटी के विरोध में आंदोलनरत चूरू कपड़ा व्यापार मंडल से जुड़े कपड़ा व्यापारियों ने रविवार शाम को मशाल जुलूस की तर्ज पर टॉर्च जुलूस निकाला।

शहर में रामगढिय़ा दरवाजा स्थित दादू भवन से रवाना हुआ जुलूस मुख्य बाजार होते हुए सुभाष चौक पहुंचा। जुलूस में शामिल व्यापारियों ने काला कानून वापस लो व जीएसटी स्वीकार नहीं आदि नारे लगाकर सरकार के प्रति आक्रोश जताया।

जुलूस में मंडल अध्यक्ष सुनील भाऊवाला, जीवणराम प्रजापत, विमल सारस्वत, अमर मोरानी, मोहनलाल चंदेल, गिरीश भावनानी, भीखराज गोयल, गुलामरसूल छिंपा, बजरंग महणसरिया व हरीश शर्मा आदि व्यापारी शामिल थे।

सुजानगढ़. जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यापारियों का आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। कपड़ा व्यापार संघ के सचिव मोहम्मद असलम मोलानी के नेतृत्व में दो दर्जन दुकानदारों ने गांधी चौक स्थित सभा मंच पर धरना दिया।

मौलानी ने जीएसटी की जटिल प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि इसे वापस नहीं लिए जाने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। संघ अध्यक्ष गोविंद प्रसाद कनोई व उपाध्यक्ष मुरारीलाल सर्राफ ने भी विचार व्यक्त किए। धरने पर संदीप कुमार, मुरारीलाल, जमुनाप्रसाद मंत्री, फिरोज भाटी, साजिद छिंपा, रामू सिंधी, राजकुमार कनोई व इब्राहिम भाटी दुकानदार बैठे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें