28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​कपिल का साथ छोड़ चुके कलाकारों ने थामा सुनील ग्रोवर का हाथ, यहां दिखेंगे एक साथ

नई दिल्ली : कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े को एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इस झगड़े के बाद कपिल ने सुनील से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से माफी भी मांगी, लेकिन इस बार सुनील ने कपिल को माफ नहीं किया और शो को अलविदा कह दिया. 

सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल के शो का बायकॉट कर दिया. सुनील ग्रोवर ने इस झगड़े के बाद एक बयान में कहा था कि वे अब आगे बढ़ रहे हैं और लाइव शो पर ध्यान दे रहे हैं. सुनील ने दिल्ली में अपना एक लाइव शो भी किया, जिसका परिणाम भी शानदार रहा. 

लाइव शो के रिस्पांस के बाद सुनील ग्रोवर अब इन्हीं पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.  उनका अगला शो ‘द कॉमेडी फैमिली’ इसी महीने 27 मई को अहमदाबाद में होने वाला है. इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसमें उनके पुराने साथी अली असगर, सुगंधा मिश्रा, रोशनी चोपड़ा और चंदन प्रभाकर भी स्टेज पर दिखने वाले हैं. ये सभी कलाकार कपिल का साथ छोड़ चुके हैं.

शो के लिए जो पोस्टर तैयार किया गया है उसमें सबसे मुख्य तौर पर सुनील ग्रोवर का चेहरा है. उनके आस-पास जो सितारे खड़े दिख रहे हैं वे कभी कपिल के शो का हिस्सा थे. इन सभी कलाकारों को छोटे परदे के दर्शक काफी दिनों से मिस कर रहे थे. सुनील ग्रोवर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के अवतार में दिख रहे हैं. इन दोनों किरदारों ने ग्रोवर को काफी प्रसिद्धि दिलाई है.

शो के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सभी कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ किसी टीवी शो में भी नजर आ सकते हैं. अभी सुनील ग्रोवर सोनी टीवी के कई शो जैसे ‘इंडियन आइडल’ और ‘सबसे बड़ा कलाकार’ जैसे शो में नजर आ रहे हैं.

हाल ही में अपने नए प्रॉजेक्ट के बारे में बात करते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा था, ‘मेरे पास 10 जगहों से ऑफर हैं, लेकिन अभी किसी प्रॉजेक्ट के बारे में हां नहीं कह सकता हूं. अभी मैं कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं हूं. मैं आगे क्या करूंगा अभी इसके बारे में सोचने की जरूरत है.’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें