मेरठ. सीएम मंगलवार को मेरठ के दौरे पर हैं। वहां वो मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। बाहर निकलते ही एक लड़का उनसे मिलने के लिए उनकी तरफ दौड़ा, लेकिन सेक्युरिटी ऑफिसर्स ने उसे रोक लिया। वो रो-रोकर उनके पैर छूकर कहता रहा- “प्लीज मुझे योगी जी से मिलवा दीजिए।” लेकिन तब तक योगी कार में बैठकर निकल चुके थे। इंटरनेशनल प्लेयर है लड़का…
– मेरठ के सतातन धर्म इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट करने वाला समर्थ ठाकुर कराटे और मार्शल आर्ट का खिलाड़ी है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएम योगी से मिलकर उन्हें एक लेटर देना चाहता था, लेकिन सेक्युरिटी ऑफिसर्स ने उसे मिलने नहीं दिया।
– योगी के कॉलेज से निकलते ही वो उनकी तरफ भागा लेकिन फिर से उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद वो मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगा।
– उसने बताया कि वो कराटे और मार्शल आर्ट का खिलाड़ी है। इसमें उसे इसमें उसने इंटरनेशनल लेवेल पर ब्रांज जीता है। अब वो जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सेलेक्ट हो गया है, लेकिन उसमें 2 लाख रुपए का खर्च है।
– उसका परिवार बहुत गरीब है। इतने रुपए की व्यवस्था नहीं कर सकता। इसीलिए वो योगी जी से मिलना चाहता था और उनसे मिलकर अपनी बात कहना चाहता था।