28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​करणी सेना की करनी या सरकारी ढील…

लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। करणी सेना कौन है आज ये देश का बच्चा बच्चा जानने लगा है,कारण है संजय लीला बंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती जो अब पद्मावत के नाम स 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।फ़िल्म को लेकर राजपूत वर्ग काफी आक्रोशित है ये आक्रोश फ़िल्म के निर्माण से शुरू हुआ और रिलीज़ की तारीख आने तक उग्र होता जा रहा है।

फ़िल्म को लेकर बवाल इतना बढ़ा के मामला न्यायालय तक पहुंच गया वहां से इस पर कोई प्रतिबन्ध नही लगा और रिलीज़ करने की हिदायत दे दी गई अब मामला सरकार के पास है कि कैसे कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए वही दूसरी तरफ करणी सेना के लोग देश मे उत्पात मचाने में लगे हैं खबरे आ रही हैं कि अल्टीमेटम के तौर पर यू पी से हरियाणा तक आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है साथ ही धमकी भी दी जा रही है कि सरकार फ़िल्म को रोके नही तो उत्पात की ज़िम्मेवारी उसकी होगी।

ताज्जुब ये है कि करणी सेना के लोग आराम से उत्पात मचा कर फोटो खिंचवा रहे हैं और हमारी सरकार उनको हाथ तक नही लगा रही यहां ये संदेह भी उतपन्न हो रहा है कि क्या करणी सेना को सरकारी छूट भी मिली हुई है या यहां भी वोट बैंक का कोई चक्कर सरकार की मजबूरी बना हुआ है।

दहशत का माहौल ऐसा है साहब की खट्टर सरकार ने यहां तक कह डाला कि  सिनेमा हॉल वाले हो सके तो फ़िल्म ना ही दिखाएं अगर सुरक्षा चाहेंगे तो दे भी देंगे, कमाल की बात है खट्टर साहब की उनके बुते हरियाणा कैसे संभलेगा ये समझ ही नही आता वो अपराध रोकने में इतने नाकाम क्यों हैं ये बात भी समझ से परे है।लेकिन बात सिर्फ हरियाणा की ही नही बाकी राज्य भी करणी सेना के लिए एक साफ्ट कार्नर रखे हुए हैं जिससे लगता तो यही है कि संजय लीला की पद्मावत डर के साये में सिसक सिसक कर ही चलेगी आवाज़ आई तो करणी सेना के लोग आ जाएंगे और सरकार यही कहेगी के मना तो किया था पर माने नही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें