28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

​कर्ज माफी के लिए प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसान ने की सुसाइड की कोशिश

        किसान ने की सुसाइड की कोशिश
दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों में से एक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. किसान ने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. किसान को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. किसान का नाम सुब्रमणि है और वो तमिलनाडु के नामक्कल से है.

सूखे की मार झेल रहे तमिलनाडु के किसानों ने मार्च-अप्रैल महीने में कर्जमाफी की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली में अपने खास तरीके के विरोध प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. अब एक बार फिर अपनी मांगों के साथ तमिलनाडु के किसान दिल्ली लौट आए हैं. प्रदर्शन कर रहे किसान केंद्र सरकार से राहत पैकेज और कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं.

मार्च अप्रैल के दौरान किसानों के समूह ने अपने प्रदर्शन के तरीकों से मीडिया में खूब सुर्खिया बटोरीं. जंतर मंतर पर मानव कंकाल के हिस्सों जैसे खोपड़ी और हड्डियों के साथ तरीके से प्रदर्शन किया. किसी दिन उन्होंने सिर और दाढ़ी मुड़वाई तो किसी दिन नंगे होकर प्रदर्शन किया. चाहे वो प्रधानमंत्री कार्यालय हो या जंतर मंतर की सड़कें.

40 दिन तक चले अपने प्रदर्शन को 25 मार्च के दिन स्थगित करने के बाद किसानों ने कहा था कि वो एक दिन फिर लौटकर आएंगे. और 16 जुलाई को तमिलनाडु के किसान एक बार फिर लौट आए हैं. इसके अलावा प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि देश के सभी किसानों को पेंशन दी जाए और उच्च लाभांश मिले. साथ ही कावेरी वॉटर मैनेजमेंट बोर्ड बनाया जाए.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें