सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली मिश्रित की कल्ली चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित गांव उत्तरधौना में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ग्रह स्वामी के घर को निशाना बना कर कपड़ा जेवर सहित लगभग एक लाख रुपये के सामान की चोरी कर पुलिस को कड़ी चुनौती दे दी है गौरतलब हो कि कल्ली चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित ग्राम उत्तरधौना निवासी चिरौजीलाल पुत्र पुतई दिनांक 14 /15 की रात को अपने खेतों में फसल की रखवाली कर रहे थे घर में उनकी पत्नी व बहू सो रही थी पड़ रही कड़ाके की ठंड का फायदा उठा कर अज्ञात चोरों ने ग्रह स्वामी के घर पीछे से दीवाल फॉद कर अंदर घुस गये और कमरे के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर एक बटुवा कसकुट ,दो जोड़ी पायल ,दो जोड़ी बाला ,दो जोड़ी टप ,दो जोड़ी झुमकी, तीन खड़ुवा चॉदी के आदि जेवर बर्तन सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान चोरी कर चंपत हो गए हैं पीड़ित व्दारा मामले की लिखित तहरीर चौकीइन्चार्ज को देकर आज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गयी है इस सम्बंध में चौकीइंचार्ज बीरेन्द्र कुमार मिश्र से बात की गई तो बताया है कि चोरी की घटना हुई है चोर पीछे की दीवार फांद कर अंदर घुसे हैं जिस कमरे में सामान रखा था उस कमरे में दरवाजा पल्ला नहीं है तहरीर मिल गई है मौके की जांच भी कर ली है अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है /