सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
यूपी के सीतापुर में दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है कलजुग्ही माँ ने नवजात बच्ची को फेका कूड़े के ढेर पे .
रेउसा सीतापुर के ग्राम पंचायत गुरुगजपुर मे थाना रेउसा का मामला प्रकाश में आया है यो तब हो गई जब एक डाइन माँ ने नवजात बच्ची को घूरे में डालकर तोप दिया।रोने की आवाज पर गांव के ही दीपक व दीपक की माँ श्याम पति पत्नी स्वर्गीय बाबूराम अपने घर में सो रहे थे तभी बच्चे रोने की आवाज सुनाई दी तो बाहर निकले तो देखा कि कूड़े के ढेर पर बच्चा पड़ा रो रहा है यह घटना लगभग 1:00 बजे रात्रि की है ने उसको उठाकर स्याम पती ने अपनी गोद मे सरन दी यह बात ग्रामीणों में चर्चा का बिसय बना हुआ है ऐसे किसी ने बच्ची को कूड़े पे क्यों फेका क्या किसी और का नाजयज बच्ची है या कोई दूसरा कारण है