कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या ने कई रिकॉर्ड बनाये. खराब शुरूआत के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो की जमकर धुलाई की. पंड्या ने इस मैच में अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ट स्कोर बनाया. उन्होंने 66 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली.
नंबर सात पर बैटिंग करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गये. इससे पहले यह रेकॉर्ड रॉबिन सिंह के नाम था. इस पारी के साथ उन्होंने रॉबिन सिंह को पीछे छोड़ दिया है. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. उन्होंने मैच में 1 विकेट भी लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पंड्या ने मैच के 37वें ओवर में एडम जाम्पा की गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़े. यह तीसरा मौका था जब वनडे क्रिकेट में पंड्या ने छक्कों की हैट-ट्रिक लगाई। इससे पहले चैंपियंस ट्रोफी में 2 बार यह काम किया था. एक बार उन्होंने यह कारनामा इमाद वसीम के ओवर में किया था तो दूसरी बार ने शादाब खान की गेंदों को लगातार 3 बार बाउंड्री पार भेजा. पंड्या टेस्ट क्रिकेट में भी एक बार सिक्स की हैट-ट्रिक लगा चुके हैं.