दीपक ठाकुर:NOI।
लखनऊ यूथ कनेक्ट एवं लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र नेता आदिल नसीम सिद्दीकी ने गुरुवार को नगर निगम के बाहर प्रधानमंत्री पकौड़ा योजना के तहत सभी स्नातक बेरोजगार छात्र-छात्राओं के साथ अपनी डिग्री जलाकर पकौड़ा बेचने की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के सामने ये मांग रखी कि सभी डिग्री कॉलेज और शिक्षा संस्थानों को बंद करा जाय और वहां के सभी छात्र-छात्राओं को पकौड़ा बेचने के लिए प्रेरित किया जाए। इस दौरान वहां मौजूद छात्रों ने कहा, “पढ़ोगे लिखोगे तो होगे ख़राब, पकौड़े बनाकर बेचोगे तो बनोगे नवाब”।
बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पकौड़े बेचने वाले का उदाहरण दिया गया था। जिसपर विपक्ष ने हंगामा किया था। इसी मुद्दे पर अमित शाह ने भी कहा कि बेरोजगारी से अच्छा है कि कोई युवा पकौड़ा बेच रहा है, पकौड़ा बेचना शर्म की बात नहीं है इसकी भिखारी के साथ तुलना ना करें।
इसी कारण युवाओ ने इस बात को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। जिसका नज़ारा पुराने लखनऊ स्थित घंटाघर के सामने दिखाई दिया जहां बेरोजगार युवाओं ने मोदी नाम के पकौड़े छानने शुरू कर दिए।