28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

​कांग्रेस के बाद अब BJP पर हमला, सुषमा स्वराज की गुमशुदगी के लगे पोस्टर

 

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगें हैं।इन पोस्टर में लिखा गया है कि ‘गुमशुदा सांसद की तलाश है’ और उसके नीचे उनकी फोटो के साथ-साथ विदिशा की सांसद सुषमा स्वराज लिखा है।

विदिशा शहर के नीमताल इलाके के व्यस्त रोड और विदिशा कलक्टर ऑफिस के आसपास सहित कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों में विदिशा संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं का जिक्र किया गया है। पोस्टर में सबसे नीचे लिखा है कि सूचनाकर्ता संपर्क करें आनंद प्रताप सिंह। इसमें सिंह की फोटो भी लगी है।

यह पोस्टर इसलिए लगाए गए हैं क्योंकि सुषमा तकरीबन एक साल से अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में नहीं गई हैं। बीजेपी के विदिशा जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी ने गुरुवार को बताया कि कांग्रेस के स्थानीय नेता आनंद प्रताप सिंह ने यह पोस्टर लगाया है। यह उसने उस समय लगाए हैं, जब सुषमा स्वराज किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रही है।

उन्होंने बताया कि सुषमा स्वराज पिछले सप्ताह ‘इंडिया-आसियान यूथ समिट’ के समापन समारोह में भाग लेने भोपाल गई थीं और इस दौरान वह भोपाल में अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के लोगों से भी मिली थीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करें। हालांकि सोनी ने यह स्वीकार किया कि सुषमा अपने संसदीय क्षेत्र में पिछले एक साल से अधिक समय ने नहीं आई हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्रों, रायबरेली और अमेठी में ऐसे पोस्टर लगे थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें