28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने पर उठाए सवाल

शहजाद की ट्वीट के बाद तहसीन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं हैरान हूं कि ऐसे वक्त में जब कांग्रेस गुजरात जीत रही है शहजाद ये क्या कर रहे हैं.

नई दिल्ली: ऐसे वक्त में जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है, उसी समय कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला के बयान से हड़कंप मच गया है. शहजाद ने दावा करते हुए कहा है कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए चुनाव प्रक्रिया को राहुल गांधी के पक्ष में रखा गया है, क्योंकि वह गांधी परिवार से हैं.
शहजाद ने ट्विटर पर लिखा, “मेरी पार्टी में एक मुद्दा कोई नहीं उठाता. कांग्रेस में आगे बढ़ने की क्षमता है. मेरी अंतरात्मा वंशवाद और चापलूसी पर मुझे अब और चुप रहने की इजाजत नहीं देगी.”

Raising an issue nobody in my party – the Congress will have guts to raise- my conscience will not allow me to stay quiet anymore on Dynasty/ sychophancy-watch @TimesNow at 8:30pm- @RShivshankar@tehseenp has no idea about this issue else he would have stopped me too pic.twitter.com/D3yIBiAADj
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 29, 2017

शहजाद ने अपने भाई तहसीन पूनावाला को टैग करते हुए कहा, तहसीन को इस मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं है, वरना उन्होंने मुझे भी रोक दिया होता.” बता दें कि तहसीन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बहनोई हैं.

शहजाद की ट्वीट के बाद तहसीन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं हैरान हूं कि ऐसे वक्त में जब कांग्रेस गुजरात जीत रही है शहजाद ये क्या कर रहे हैं. मैं आधिकारिक तौर पर शहजाद से सभी राजनैतिक रिश्ते तोड़ रहा हूं.” तहसीन ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि कांग्रेस को अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की जरूरत है.
I am stunned with what @Shehzad_Ind is doing at the time @INCIndia is winning Gujarat .

I officially give up all relationship with him politically.

The congress needs @OfficeOfRG to be the president.

— Tehseen Poonawalla (@tehseenp) November 29, 2017

तहसीन ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि कांग्रेस में कोई भी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा, “अगर शहजाद चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें लड़ना चाहिए. मोना और मेरे लिए यह अस्वीकार्य है.”

Anyone in the @INCIndia can contest against @OfficeOfRG . If @Shehzad_Ind wants he should contest ..This is simply unacceptable to Mona n me. To say I am hurt today is an understatement ..
— Tehseen Poonawalla (@tehseenp) November 29, 2017

तहसीन का कहना है की शहजाद के बयान से उन्हें बहुत दुख पहुंचा हैं. तहसीन ने ट्वीट के जरिए ही ये ऐलान भी कर दिया है कि वो शहजाद से सभी रिश्ते तोड़ रहे हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें