28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​कांग्रेस-पाटीदारों के बीच ‘हार्दिक’ डील से उठेगा पर्दा, वराछा में पाटीदारों का जश्न

गुजरात के सियासी रण में कांग्रेस और पाटीदारों के बीच तालमेल बनता दिख नहीं रहा है. लिहाजा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के साथ अपनी डील को जनता के सामने रखेंगे.
हार्दिक के रुख से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के बीच अभी तक समझौता नहीं हुआ है. दूसरी ओर वराछा में धीरु गजेरा को टिकट दिए जाने पर पाटीदारों ने जश्न मनाया.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के बीच पर्दे के पीछे बातचीत जरूर हुई है, लेकिन दोनों के बीच अभी तक कोई डील नहीं हुई है. हालांकि इसकी हकीकत का पता मंगलवार को तब चलेगा, जब हार्दिक पटेल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

वहीं, कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दो सूचियां भी जारी कर दी है. अब सबकी निगाहें हार्दिक के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से टिकट बंटवारे में ज्यादा से ज्यादा पाटीदारों को मौका देने की गुजारिश की है.

हार्दिक ने अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि खाटी कांग्रेसी रहे पाटीदार नेताओं के लिए टिकट मांगा है. हार्दिक ने कांग्रेस से कहा है कि जो पाटीदार नेता लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं उन्हें मौका दिया जाएगा तो वे और उनके साथ जुड़े लोग कांग्रेस का जमकर प्रचार करेंगे. हालांकि चर्चा ये भी है कि हार्दिक ने अपने तीन खास लोगों के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा है. बताया जा रहा है कि हार्दिक ने अपने दोस्तों, किरीत पटेल, ललित वसोया और मनोज पनारा के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा है. इससे पहले पाटीदार नेताओं में दरार देखने को मिली है.

कई पाटीदार नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, जो हार्दिक पटेल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इतना ही नहीं, पाटीदारों के सिर से हार्दिक पटेल का जादू भी उतरने लगा है. दो साल पहले हार्दिक के एक फरमान पर सूबे के पटेल समुदाय अपनी जान न्यौछावर करने को तैयार थे, लेकिन सियासी शतरंज पर ऐसी बाजियां चली गईं कि आज वही पटेल समुदाय हार्दिक पटेल से दूरी बनाने में लगा है.

दो साल पहले बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा उठाने वाले हार्दिक के साथियों के दिल में कमल खिल रहा है और वो एक-एक करके बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. हार्दिक धीरे-धीरे गुजरात की सियासी रणभूमि में अकेले पड़ते जा रहे हैं. उनके अकेलेपन का ये दर्द अब उनके ट्वीट से भी झलकने लगा है. सोमवार दोपहर हार्दिक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता ट्वीट कर अपना दर्द साझा किया.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें