28 C
Lucknow
Wednesday, March 26, 2025

​कांग्रेस पार्टी से ऐसी उम्मीद तो नही थी…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। आज़ादी के पहले और आज़ादी के बाद कांग्रेस पार्टी में जो गिरावट आई है उसका मुख्य कारण अब समझ मे आने लगा है और वो कारण ये है कि पार्टी के लोग अपनी पार्टी की दुर्दशा के बावजूद खुद को सुपर समझने की आदत सी लगा बैठे है।आपको याद होगा जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब उसकी कमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ हुआ करती थी यही कारण रहा के एक बार राहुल ने मनमोहन सिंह द्वारा जारी एक ड्राफ्ट भरी सभा मे फाड़ कर फेंक दिया था जिससे उनकी खूब फजिहत भी हुई थी चलिये यहां तक तो ठीक था आपकी पार्टी थी आपका प्रधानमंत्री था आप जो चाहे किया करते थे।पर अब जब व्यवाथा बदल चुकी है और कुर्सी आपके नीचे से दूर तक खिसक चुकी है तब आप काहे अपनी पीठ थपथपाने के चक्कर मे पड़े हुए है वो भी इस क़दर कि देश जिसका जश्न मानता है आप उसमे भी राजनीति तलाश लेते है क्यों आखिर आपकी दिक्कत क्या है क्या विपक्ष में बैठने की आपकी आदत नही पड़ी या आपलोगों ने ये तय कर लिया है कि देश मे कोई अच्छी बात आपके द्वारा आएगी तभी आपको अच्छी लगेगी।

हम यहां बात कर रहे है पाकिस्तान की हार और देश की जीत पर दिखाई दे रहे आपके रुख की आज सारा देश कुलभूषण यादव को मिली राहत से खुश है सभी इसके लिए भाजपा सरकार का धन्यवाद और उनके प्रयास की तारीफ कर रहे हैं फिर आप काहे अपनी राजनीती चमकाने के चक्कर मे ऊलजलूल बात कर रहे हैं ये देशवासी समझ नही पा रहा है।

हमने टीवी चैनल पर इस जीत पर बैठी डिबेट देखी जिसमे सिर्फ कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ही खुश नजर नही आ रहे थे बल्कि एंकर से लेकर तमाम लोग जीत के जश्न के मूड में दिखाई दे रहे थे कांग्रेसी नेता चाहे वो मणिशंकर अय्यर हो या राजीव त्यागी हो सबके बोल ऐसे निकल रहे थे मानो वो पाकिस्तान का नेतृत्व कर रहे हो उनका कहना था कि भारत को इंटरनेशनल कोर्ट नही जाना चाहिए था इससे पाकिस्तान को बल मिलेगा वो काश्मीर की मांग को लेकर वहां जा सकता है और मोदी जी ने कोई नया काम नही किया इससे पहले कांग्रेस की सरकार भी जा चुकी थी तो ये कोई नई बात नही है इससे पाकिस्तान बौखला जाएगा ये सब सुन सुन के अजीब लग रहा था तब मन मे सवाल आया कि क्या वाकई कांग्रेस पार्टी खुद को देश से ऊपर मानने लगी है क्या वो ये बर्दाश्त नही कर पा रही कि उनकी करनी ने ही उन्हें विपक्ष में बैठाया है अरे राजनीती करना एक अलग बात है और देश से जुड़ी बात पर बोलना अलग आप आपस मे भले लड़िये पर जहां देश को खुशी मिलने वाली बात हो उसपर तो खुश होइये आप ये सोचिए कि देश ने अच्छा काम किया ये नही की भाजपा को बल मिल रहा है तो अपने देश की ही बुराई ढूंढी जाए प्रधान मंत्री जितना हमारा है उतना ही आपका भी है तो कम से कम अच्छे काम की तो तारीफ करिये वैसे भी आपलोग पाकिस्तान को बहुत दुलार दे चुके है अब बस करिये।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें