हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में करलावां पुल पर संडीला की ओर आ रहे कुछ कांवरियों को रोक कर कुछ लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। धार्मिक नारों से खफा हुए उपद्रवियों ने कांवरियों पर लाठियों, कुल्हाडी व बांके से हमला बोला। आधा दर्जन से अधिक कांवरियां घायल हो गए। कांवरियों पर हुए हमले से आक्रोशित अन्य कांवरियों ने थाने पहुंच कर हंगामा काटा और सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे सीओ संडीला व शाहाबाद सहित भारी मात्रा में पुलिस बल ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। बाद में नाराज कांवरियों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
रविवार को नानामऊ घाट बांगरमऊ से गंगा जल लेकर सैकड़ों की संख्या में कांवरियां संडीला की ओर आ रहे थे। वह जब कासिमपुर थाना क्षेत्र की करलावां पुल पर पहुंचे तो कुछ कांवरिया वहीं पर रूककर नहर में नहाने लगे। नहाते समय कांवरिया शंकर भोले के जयकारे लगा रहे थे। नहर के आस-पास मौजूद लोगों ने इस पर ऐतराज जताया और गाली-गलौज कर कांवरियों पर टूट पड़े। कांवरियों के अनुसार उन लोगों ने कहा कि वह उन्हें कभी इस ओर निकलने नहीं देंगे। उपद्रवियों ने कांवरियों पर लाठी-डंडों, कुल्हाडी, बांके से हमला किया जिससे सुभाष, आलोक, अरून, प्रदीप, श्याम सुन्दर निवासीगण मीतौं घायल हो गए।
कांवरियों के साथ पांच वर्षीय बच्ची नितांशी को उपद्रवियों ने नहर के पानी में डुबोने की कोशिश, बाद में बच्ची को नहर में फेक दिया। कांवरियों ने पानी में कूदकर उसे बचाया। घटना की जानकारी अन्य कांवरियों को मिली तो वह उग्र हो गए और कासिमपुर थाना पहुंचकर बवाल करने लगे। करीब एक हजार से अधिक कांवरियों ने थाने के सामने बांगरमऊ व संडीला मार्ग जाम कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ संडीला प्रीति, सीओ शाहाबाद, एसओ संडीला शैलेन्द्र सिंह, एसओ बिलग्राम सहित अन्य थानों की फोर्स बुला ली गई।