चंद्रशेखर अाजाद कृषि विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ के अागमन पर स्वागत के लिए बुलाई गईं सीएसजेएमयू की वालंटियर छात्राएं भड़क उठीं। आरोप रहा कि सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने ही नहीं दिया। इतना ही नहीं वालंटियर में शामिल विवि की छात्रा हिमांशी ने सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता का आरोप भी लगाया।
ऑफिस में जाने के लिए भटकते रहे कर्मचारी
मोतीझील में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के चलते सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इन इंतजामों के चलते नगर निगम कर्मचारियों को खासी दिक्कतें हुईं। कर्मचारियों का आरोप आई कार्ड दिखाने के बाद भी उन्हें नगर निगम कार्यलय में जाने नहीं दिया गया।
गाड़ी खड़ी करने को लेकर भिड़े विधायक
कानपुर। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने आए बिठूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रणजीत सिंह सांगा गाड़ी पार्किंग को लेकर पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
चिलचिलाती धूप में हलाकान हुए राहगीर
सीएम की फ्लीट गुजरने से पहले सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देजनर कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई। सीएसए में उड़नखटोला उतरने के दस मिनट पहले गुरुदेव पैलेस से नवाबगंज के रास्ते का यातायात रोक दिया गया, वहीं सीएम की फ्लीट कार्यक्रम स्थल वीएसएसडी कॉलेज को रवाना हुई तो सिविल लाइंन आजादनगर की ज्यादातर सड़कों के ट्रैफिक को भी रोक दिया। सीएम के मोतीझील पहुंचने से पहले आर्यनगर, ब्रह्मनगर, रावतपुर, फजलगंज और रावतपुर से आनेवाले ट्रैफिक को कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर पहले रोक दिया गया।