नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की जिम्मेदारी उठाने वाले रेल मंत्री सुरेश प्रभु इन दिनों देश के कई रेलवे स्टेशनों को हाईटेक करने की कवायद में जुटे हुए हैं। वह रेलवे स्टेशन पर हर वह सहूलियत देने की तैयारी में हैं जो लोगों को मुख्यतः मॉल या मल्टीप्लेक्स में दी जाती है। जी हां, प्रभु हर रेलवे स्टेशन पर सभी साधन व wifi की सुविधा देने के इंतजाम में लगे हुए हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे पर इन सुविधाओं की जिम्मेदारी निजी कंपनियों पर होगी, जिसके लिए निजी कंपनियों को रेलवे का ठेका देना होगा।
रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी हर तरह की सुविधाएं
दरअसल, भारतीय रेलवे देश के कुल 23 रेलवे स्टेशनों की ऑनलाइन नीलामी करवाने का फैसला लिया है। इस नीलामी में देश के 21 रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ यूपी के दो बड़े रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल और इलाहाबाद जंक्शन भी शामिल हैं। रेलवे की इस कोशिश को अपनी छवि सुधारने के रूप में देखा जा रहा है।
इसके लिए नीलाम होने वाले सभी रेलवे स्टेशनों की निर्धारित बेसिक कीमत तय की गई है। रेलवे ने कानपुर सेन्ट्रल की कीमत 200 करोड़ रुपये तय की गई है। जबकि इलाहाबाद जंक्शन की कीमत 150 रुपये तय की गई है। ये नीलामियां ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत संपन्न होगी।
हालांकि रेलवे का यह फैसला अभी कागजों की शोभा ही बढ़ा रहा है और अस्तित्व धरालत पर निस्की कोई शुरूआत नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आगामी 28 जून को सभी रेलवे स्टेशनों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिसके मुख्य स्वामित्व का फैसला 30 जून को किया जाएगा। यह फैसला सबसे अधिक कीमत के आधार पर किया जाएगा।
दरअसल, रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाली सभी सुविधाओं का तो ठेका उठाया जाएगा लेकिन स्टेशनों पर सुरक्षा, टिकट बेचने और ट्रेन के परिचालन की जिम्मेदारी का कार्यभार रेलवे अपने कन्धों पर ही रखेगा। ठेका लेने वाली कम्पनियां ही रेलवे स्टेशन पर गार्ड भी उपलब्ध कराएगी।
सभी रेलवे स्टेशन पर खरीदारी की सुविधा रहेगी इसके लिए यहां शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स आदि की भी सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा स्टेशन पर फ़ूड स्टाल, पांचचारा होटल, रिटायरिंग रूम और प्ले एरिया विकसित किये जायेंगे।
आपको बता दें कि रेलवे ने जिन 23 रेलवे स्टेशन की नीलामी करने का फैसला लिया है, उनमें बेंगलुरु छावनी, यशवंतपुर, चेन्नई सेंट्रल, रांची, उदयपुर सिटी, इंदौर, विशाखापट्टनम, हावड़ा, कामाख्या, फरीदाबाद, जम्मूतवी, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद जंक्शन और जयपुर स्टेशन शामिल हैं।