लखनऊ, दीपक ठाकुर।उत्तर प्रदेश में पिछले पांच साल अगर कुछ हुआ है तो वो सरकार के कारनामे है जिसे जनता जान चुकी है ये बात अक्सर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता अपने चुनावी भाषणों पर बोलते नज़र आते है ख़ास कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश के स्लोगन काम बोलता है पर बहुत चुटकीले अंदाज़ में कहा कि अखिलेश जी का काम नहीं उनके कारनामे बोलते है सपा सरकार ने पांच साल तक सिर्फ कारनामे ही किये हैं।
वैसे तो अखिलेश ने सभी विरोधियों को जवाब दे दिया है पर पी एम मोदी को लेकर उनका रुख थोड़ा सख्त और थोड़ा अलग है उन्होंने मोदी जी को खुली चुनौती दी है कि वो तीन साल के अपने काम का ब्यौरा ले कर उनसे खुले मंच पर बहस करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
अखिलेश ने भाजपा पर पलटवार करते हुए ये जवाब दिया कि मोदी सरकार ने कारनामे किये हैं जिसे जनता जान गई है। प्रदेश और देश की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुना था उसमें वो नाकाम रहे है उनका कहना था कि प्रदेश की जनता समझदार है इसलिए उनकी पार्टी को वोट कर रही है।
चुनावी दौर में आरोप प्रत्यारोप आम बात है सच्चाई किसी से छिपी भी नहीं है अब किसकी बात में दम है ये तो 11 मार्च को ही पता चलेगा पर अखिलेश की चुनौती पर भाजपा क्या जवाब देगी ये देखना दिलचस्प रहेगा।