राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्डधारकों को घर के पास ही रियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ध्यान में रखकर ग्रामीण क्षेत्रों की रिक्त उचित दर की दुकानों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बारह अक्तूबर को विभिन्न ग्राम सभाओं में खुली बैठक बुलाई गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में चार सैकड़ा से ज्यादा उचित दर की दुकानें खुली हुई हैं। इसके बाद भी 18 ग्राम सभाओं में दुकानों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसकी वजह ऐसी ग्राम सभाओं के कार्डधारक आसपास ग्राम सभा की दुकानों से संबद्ध हैं। जिससे संबद्ध कार्डधारकों को राशन पाने के लिए आधा से एक किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इससे निपटने के लिए शासन ने विशेष अभियान चलाकर अवशेष दुकानों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुपालन में डीएम मानवेंद्र सिंह ने ग्राम सभा की खुली बैठक में दुकानों का प्रस्ताव लेने का निर्णय लिया है। इस क्रम में 12 से 14 अक्तूबर के मध्य सात ग्राम सभाओं में खुली का आयोजन किया जाएगा। दूसरे चरण में 24 से 26 अक्तूबर के मध्य ग्यारह ग्राम सभाओं में खुली बैठकें होंगी। इन दुकानों की नियुक्ति होने से कार्डधारकों के लिए राशन लेना आसान हो जाएगा।
नामित हुए अधिकारी
ग्राम बांसी में जिला विकास अधिकारी, धुरवारा में जिला पंचायत राज अधिकारी, मादौन में जिला विद्यालय निरीक्षक, मैनवार में उपायुक्त मनरेगा, लालौन में जिला कृषि अधिकारी, लड़वारी में जिला कार्यक्रम अधिकारी, समोगर में जिला युवा कल्याण अधिकारी, ग्राम तेरा में खंड विकास अधिकारी बिरधा, ग्राम कुमरौल में बेसिक शिक्षा अधिकारी, ग्राम मैलवाराखुर्द में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, ग्राम बख्रारौद में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, विघा महावत में उप जिलाधिकारी, करमुहारा में जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, अंधियारी को खंड विकास अधिकारी जखौरा, बरौदियाराईन में उप जिलाधिकारी पाली, बरौदिया में खंड विकास अधिकारी मड़ावरा, सैपुरा में जिला पंचायत राज अधिकारी, कैलगुवा को खंड विकास अधिकारी बार को नामित किया गया है।
चलाया जा रहा विशेष अभियान
जिले की रिक्त दुकानों की नियमानुसार नियुक्ति करने के निर्देश हैं। नगरीय क्षेत्र में कोई भी दुकान रिक्त नहीं है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ हो गई है। डीएम ने ग्रामसभावार अधिकारी नामित कर दिए हैं। जिनकी मौजूदगी में दुकानों का प्रस्ताव प्राप्त किया जाएगा।