सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रामपुर मथुरा सीतापुर 3 सितंबर
इंडिगो कार पुलिया से टकराकर नाले में पलटी दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया । सभी लोग लखनऊ से अपने दोस्त से मिलने उसके गांव आए थे साथी से मुलाकात के बाद भगवतीपुर चौराहे पर अचानक हादसा हो गया थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर निवासी सत्येंद्र सिंह उर्फ लाले लखनऊ की एक फैक्ट्री में रहकर काम करता था जहां उसके साथ जनपद लखनऊ के थाना तालकटोरा क्षेत्र के राजाजीपुरम निवासी संतोष सिंह पुत्र रामखिलावन सिंह नसीम अब्बास सादिक अब्बास जनपद बहराइच के थाना हुजूरपुर क्षेत्र से भूल भुलिया पुर गांव निवासी रंजन सिंह पुत्र हीरा सिंह जनपद सुलतानपुर थाना कोतवाली के आहट चौराहा निवासी समद हैदर पुत्र वसी हैदर भी काम करते थे सत्येंद्र सिंह उर्फ लाले इस समय रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर अपने घर पर आया हुआ था लखनऊ से सभी चार दोस्त इंडिगो कार संख्या यूपी 32 DD 4113 से लाले से मिलने उसके घर बसंतपुर मजरे पारा रमनगरा आए हुए थे दोपहर को सभी ने मिलकर साथ में खाना खाया इसके बाद लाले के साथ सभी पांचों मित्र भगवतीपुर जो कि कस्बा नुमा गांव है वहां घूमने जा रहे थे अपने गांव बसंतपुर से निकलकर कुछ दूर ही पहुंचे होंगे कि रास्ते में पड़ने वाले नाले पर बनी पुलिया से अचानक कार टकरा गई कार को समद हैदर चला रहा था । टकराने के बाद कार गहरे नाले में पलट गई आसपास जानवर चरा रहे चरवाहे जब तक मदद के लिए दौड़े दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो चुकी थी सत्येंद्र सिंह उर्फ लाले को जीवित अवस्था में अस्पताल भेजा गया रास्ते में उसकी भी मौत हो गई शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया गया है सत्येंद्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सतेंदर के गांव बसंतपुर के अलावा आस-पास के गावो में भी इस दुर्घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है 1