वैसे तो हम अपने सिवा किसी अन्य मीडिया ब्रांड या उसके रिपोर्टर के बारे में कभी कोई बात नही करते लेकिन आज हम उस बात को भूलते हुए एक चैनल और उसके रिपोर्टर को लेकर आपसे कुछ शेयर करना चाह रहे हैं वो भी इस लिए क्योंकि वाक्या संवेदनशील था जिसपर उसने सटीक बात की थी वो भी बिना किसी नमक मिर्च के जो अमूमन न्यूज़ चैनल वाले अपनी टीआरपी के चक्कर मे लगा देते हैं।
तो आपको बता दें कि हम बात करने जा रहे हैं एबीपी न्यूज़ चैनल के दमदार बेबाक रिपोर्टर अभिसार शर्मा की जिनके द्वारा ना केवल कासगंज मामले पर तथ्यात्मक जानकारी मिली बल्कि उससे हट कर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर उस पूरे मामले के हर पहलू पर बड़े विस्तार से चर्चा की साथ ही दूसरे चैनल की भी रिपोर्ट को रखा।
अभिसार शर्मा ने इससे पहले भी एक संवेदनशील मुद्दे पर एक वीडियो जारी किया था जिसे लोगों ने खूब सराहा भी था उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश के कासगंज में जो हादसा हुआ और उसके बाद मीडिया द्वारा उसे जिस तरह दिखाया गया ये सब बात अभिसार शर्मा ने बहुत उम्दा तरीके से बताई या यूं कहा जाए कि उनकी बात से काफी हद तक स्पष्ट हो गया कि उस हादसे की वजह क्या थी।
ज़ाहिर तौर पर आप सबने अभिसार शर्मा के उस वीडियो को ज़रूर देखा सुना और लाईक भी किया होगा क्योंकि अभिसार ने उस घटना की निन्दा भी की साथ ही ये भी बताने का प्रयास किया कि अगर वो ना होता तो ये ना होता।वैसे जो हुआ दुखद हुआ लेकिन मीडिया टीआरपी के चक्कर मे लीग से हटकर जो कार्यक्रम दिखाती है उसपर अंकुश लगाना जरूरी है क्योंकि हमारे देश मे ज़्यादा तर लोग खबर देख कर ही सही गलत का आंकलन करने लगते है और मौके पर तो सिर्फ मीडिया ही होता है तो जो तथ्य सही हो उसको सबके सामने रखा जाना चाहिए ये सार है अभिसार के वीडियो का।