28 C
Lucknow
Wednesday, October 16, 2024

​कासगंज हिंसा के बीच पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज देर शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली। यूपी के कासगंज में हुई हिंसा के बीच पीएम और सीएम की यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। सीएम और पीएम के बीच कासगंज हिंसा पर भी चर्चा हुई। सीएम ने सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम की जानकारी भी पीएम को दी। जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में विकास और आगामी इन्वेस्टर्स मीटिंग पर भी चर्चा हुई। साथ ही पीएम ने राज्य के विकास कार्यों पर फीडबैक लिया। 

 उधऱ यूपी के कासगंज में आज एकबार फिर हिंसा भड़क उठी। हिंसा की आग में जलते कासगंज में हालात पर काबू पाने के लिए जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। किसी भी बाहरी शख्स को कासगंज में आने की इजाजत नहीं है। यह फैसला कासगंज में आज भड़की हिंसा के मद्देनजर लिया गया है। शहर में हिंसा फैलाने के आरोप में 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी पुलिस ने हिंसा पर काबू पाने के लिए एक SIT का भी गठन किया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें