शाहरुख़ खान ने कई समय पहले कई फिल्मों में काम करने से मना किया था। किंग खान ने जिन फिल्मों में उस समय काम नहीं किया था। तब भी उस समय वह फिल्में काफी हिट रही थी। इन फिल्मों में ‘एक था टाइगर’, ‘3 इडियट्स’, ‘मुन्नाभाई एम् बी एस’, जैसी कई फिल्मे शामिल थी। लेकिन इन लिस्ट इस बार और एक फिल्म शामिल हो गई हैं।
फिल्म अभी हाल ही में रिलीज हुई हैं। यह फिल्म आज कल करोड़ों की कमाई भी कर रही नजर आ रही हैं। वह फिल्म हैं अक्षय खन्ना की ‘इत्तेफ़ाक़’। जिस फिल्म में वह एक हटके रोल में नजर आने वाले थे। जिस भूमिका को शाहरुख़ ने अपने जीवन में कभी नहीं की हैं।
भाग्य चमकाना हो तो करें ये उपाय
इस वजह से ‘इत्तेफ़ाक़’ में नहीं किया काम: इस बारे में उन्होंने कहा की, तब वह अपनी फिल्म ‘रईस’ का शूटिंग करते थे। तब वह लोग फिल्म इत्तेफ़ाक़ का ऑफर लेकर मेरे पास आये थे। लेकिन तभी मेरी फिल्म ‘फैन’ कुछ महीनों के लिए पीछे चली गई थी। तब में उस फिल्म के साथ को-प्रोड्यूसर के तौर पर रहा था। तब मैंने उनसे साफ साफ कह दिया के अब आप लोग किसी और अभिनेता को सिलेक्ट कर लो। फिल्म में मेरा रोल अक्षय खन्ना ने भी बहुत अच्छे से निभाया हैं। मुझे उनका यह रोल काफी पसंद भी आया हैं’।