सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर लडकी अपहरण करने का आरोप !
पुलिस ने कही जांच की बात,
पिसावां क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने दूसरे गांव के युवक पर उसकी लडकी का अपहरण करने का आरोप लगाया
थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की
पिसांवा थाना क्षेत्र के गांव तेजीपुरवा निवासी व्यक्ति ने गांव नादन निवासी युवक टिललू पर उसकी 17वरषीय लडकी का अपहरण करने का आरोप लगाया । थाने में दी गई तहरीर में उसने बताया कि उसकी लडकी कसबा कुतुबनगर स्थित कुतुबनगर इंटर कालेज में पढने गई थी। शाम तक वापस न आने पर खोजबीन की तो अगवा किए जाने के बारे में पता चला।मामले मे थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।