सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सिधौली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने संकल्प पत्र में किसानों की कर्जमाफी के वादे को अमल में लाने के लिए मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर व सेवता से विधायक श्री ग्यान तिवारी द्वारा सिधौली के तहसील प्रांगण में आयोजित किसान ऋण मोचन पत्र वितरण किया गया जिसमे प्रथम चरण 3822 में से 2087 किसानों को कर्ज माफ़ी का प्रमाणपत्र दिया गया। श्री तिवारी व सांसद जी ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था। पहली कैबनिट बैठक में एक लाख रुपये तक के फसली ऋण को माफ़ करने के आदेश हुए थे। इसी के तहत प्रदेश भर में फसल ऋण मोचन योजना किसानों को कर्ज माफ़ी के प्रमाणपत्र वितरित किये जाने का कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं
उन्होंने कहा कि ये कर्ज माफ़ी ऐतिहासिक है पीएम और सीएम बधाई के पात्र हैं। उन्हीं की मंशा थी की लघु सीमांत किसानों की कर्जमाफी की जायेगी।. इस अवसर पर मोहनलालगंज लोकसभा से सांसद कौशलकिशोर, सेवता विधानसभा से विधायक श्री ग्यान तिवारी, बिसवाँ से विधायक महेंद्र सिंह यादव, उपजिलाधिकारी रतिराम, बच्चे प्रसाद बाजपेयी, मंडल अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, आदित्य त्रिपाठी विहिप नेता, राम करन रावत, राम बख्श रावत, समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.