28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​किसान को ऋणमोचन योजना का लाभ देने में आनाकानी कर रहे बैंक कर्मी !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

थानगांव-एक ओर सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर होने का दावा कर रही हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी किसानों को लाभ देने में आनाकानी कर रहे हैं।जिसकी शिकायत किसान ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की है।मामला विकास खण्ड रेउसा के थानगांव थाना इलाके का है।

राजेश कुमार पुत्र भगौती प्रसाद निवासी करबलापुरवा मजरा व थाना थानगांव का निवासी है।पीड़ित ने जनसुनवाई के माध्यम से आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि-पीड़ित के पिता भगौती प्रसाद पुत्र बैजनाथ के नाम से वर्ष 2013 में 15 बीघा जमीन पर तीन लाख रुपये का लोन स्वीकृत हुआ था।जिसमें से दो लाख 38 हज़ार रुपये की निकासी हो गयी थी।उक्त खाते में फसल ऋणमोचन योजना के तहत एक लाख रुपये तक का ऋण माफ हुआ है।पीड़ित का आरोप है कि-वर्तमान शाखा प्रबंधक के द्वारा ऋण के व्याज को जमा कर शेष रकम निकासी के लिए पहले तो जमीन बंधक कराने के नाम पर पैसे की मांग की गई ।जब किसान ने पैसा देने में असमर्थता जाहिर की तो शाखा प्रबंधक द्वारा जिले के उच्चाधिकारिओं द्वारा खाते में 25 हजार रुपये जमा करवाने की बात कही गयी।जिसको किसान ने पैसा न होने के कारण मना कर दिया।पीड़ित का आरोप है कि-करीब एक माह से पीड़ित को दौड़ाने के उपरांत पास बुक वापस कर दिया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें