शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद लखीमपुर खीरी के बिजुआ रामनगर पुल जो पिछले दिनों पानी के बहाव के कारण या यू कहे की जब पुल बना था तो उसमे अच्छा पैसा बचाया गया जिससे पुल ज्यादा समय न टिक सका और पिछले दिनों गिर के ढेर होने लगा।
बताते चले बिजुआ रामनगर पुल बीते दिनों गिरने से राह गिरो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस रोड पर आवागमन हमेशा बना रहता है मगर इस पुल का निर्माण कार्य नही कराया जा रहा इसलिए ये पुल किसी नए हादसे को दावत देता नजर आ रहा है।
बिजुआ से रामनगर मार्ग को जाने वाली सड़क पे पड़ने वाला बरोक्षा पुल लाखों रुपयों की कीमत से बना था मगर कुछ दिन भी न टिकने की वजह से इस पुल निर्माण में कमीशनबाजी की बू आ रही है जो सीधे तौर पर पुलिया निर्माण के ठेकेदारों पे इशारा कर रही है की अच्छा पैसा बचाया गया पुल निर्माण कार्य मे जो कुछ दिन भी न टिक सका।
बताते चले कि कुछ दिनों पहले कटान का जायजा करने जिलाधकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्रीय विधायक इस रास्ते से गुजरे थे मगर अपनी दुर्दशा पर आँशु बहाते इस पुल पर किसी की नजर न पड़ी जो अब भी वैसा ही है शायद ये पुल एक बड़े हादसे को बुला रहा है।
इस रास्ते के बाधित होने से बच्चों का भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है क्योंकि इसी मार्ग से बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय जाते है।
सीएम योगी ने जो गड्ढा मुक्त का दावा किया था उस दावे की धज्जियां भी उड़ा रहा जनपद लखीमपुर खीरी प्रशासन।
फिलहाल जो भी इस क्षतिग्रस्त पुल को देखता है वो यही कहता है कि किसी बड़े हादसे को बुला रहा है।
News one india