वाहन चेकिंग को देखकर वाहन चालको में मचा हड़कंप ।
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद की पसगवा कोतवाली पुलिस ने लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग शारदा नहर के निकट कोतवाली पुलिस ने कुतबापुर पुलिस पिकेट पर शुरू की ।
चेकिंग के दौरान पसगवां कोतवाली उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व मे आरक्षी दीपक कुमार , आरक्षी पंचम सिंह , आरक्षी दीपक कुमार होमगार्ड सरवेस सिंह यादव सहित भारी पुलिस बल के बीच दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनो के छब्बीस चालान व पैंतालीस सौ रूपये का सम्मन शुल्क वसूला गया ।