सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
घूरे डालने को लेकर चले काता बल्लम6लोग घायल3रिफर।रेउसा(सीतापुर)थाना थानगांव क्षेत्र में मंगलवार को घूरे को लेकर दो पच्छ आपस मे भिड़ गये।जिसमे दोनो पछो से6लोग घायल हुये सभी घायलों को रेउसा सी एच् सी केंद्र लाया गया जंहा पर एक पच्छ से दो दूसरे पच्छ से एक रिफर किया गया।बिदित हो थाना थानगांव के ग्राम गौढी मजरा राजपुरकियोटाना निवासी बासुदेव का अपने ही परिवार के सतरोहन से पुरानी रंजिस की जगह में मंगलवार को घूरा डालने को लेकर बातों बातों में विबाद हो गया।बात इतनी बढी कि दोनों पच्छ कांता/बल्लम लेकर आपस मे आमने सामने हो गये।कांता, बल्लम चलने से सोहन50पुत्रसतरोह,अवधेश25,अमित35पुत्रगण सोहन,बासुदेव65पुत्ररामलाल,बालेश्वर28पुत्र पुत्ती लाल,दुर्गादेवी50पत्नी बासुदेव आदि लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलो में बालेश्वर पुत्र पुत्ती लाल,बासुदेव पुत्र रामलाल सोहन पुत्र सतरोहन दोनो तरफ से3लोगो जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया।एसओ थानगांव राजेश कुमार राय ने बताया प्रथम पच्छ वादी नरेंद्र पुत्र पुत्ती लाल वादी की तहरीर पर सम्बन्धित धारा307,323,504,506,आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए बिपाक्षियो के घर से धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया।समाचार होने तक मुलजिम खाकी वर्दी की पकड़ से दूर थे।