28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

​केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण मनरेगा योजना के  ग्राम प्रधान व् सेक्रेट्री ने लूटा, घसूटा !

सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर ।गांव के लोगों को रोजगार से जोड़ने वाली मनरेगा योजना में सीतापुर में ऐसा वाक्या सामने आया है
 जिससे लोगो के भी होश उड़ जाएंगे। यहाँ वित्तीय वर्ष 2016-2017 में ब्लाक स्तरीय लाखों के कार्यों को  बिना कार्य कराये ही रूपये निकाल लिए गए ।

सीतापुर के ब्लाक एलिया के ग्रामपंचायत तिहाड़ में दो तालाबो सत्ती और साईं तलबो का 6 लाख  रूपये  का बिनाकार्य किये  हुए ही  रूपये निकाल लिए  गए ।


जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने पड़ताल की तो मामला चौका देने वाला सामने आया , ग्रामीणों ने बताया की किसी भी तालाब का पूर्व दो वर्षो से कार्य ही  नही किया  ना ही यहाँ पे स्ट्रीट लाइट और न खडन्जा लगा गया है ।

दो तालाबो और बिना सोलर लाईट  का कार्य हुआ मगर  कार्ययोजना का स्टीमेट फर्जी तरीके से  बनाके ग्राम प्रधान व् सेक्रेट्री ने लाखो   रूपये हड़प कर लिए । 

 जब इस विषय में खण्ड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने  जाँच का अस्वाशन   दिया था ।मगर अभी तक कोई भी कार्य वही नही हुई

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें