बहराइच :(अब्दुल अजीज)/ NOI। केन्द्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्र ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रमों का जमीनी जायज़ा लेने के उद्देश्य से क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम हजरतगंज लखनऊ द्वारा संचालित इकाई अमीनपुर नगरौर, बहराइच का भ्रमण किया। मा. मंत्री श्री कलराज मिश्र ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के साथ इकाई परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसके पश्चात उन्हांेने इकाई द्वारा तैयार किये गये वस्त्र उत्पादों का अवलोकन किया। मा. मंत्री श्री मिश्र ने इकाई में कार्य कर रही महिला खादी कामगारों से उनके द्वारा तैयार किये गये सूत की खपत, गुणवत्ता, पारिश्रमिक का भुगतान, इकाई द्वारा प्रदान की सुविधाओं आदि के बारे में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा. मंत्री श्री मिश्र ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि हमारे गांव स्वालम्बन बने और उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त हो जिससे उनका शहरों की ओर पलायन न हो। खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रम गांधी जी के सपनों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी मानना है कि हमारे गांव स्वालम्बन बने। ग्रामवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैय्या हो सके, उसके लिए खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रम को प्रभावी ढं़ग से संचालित किया जाय। खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों को अन्र्तराष्ट्रीय बाजार के स्तर का बनाया जाय जिससे खादी के वस्त्रों की मांग अन्र्तराष्ट्रीय बाजारों में बढ़े और इससे जूडे कामगारों का नाम रोशन हो सके। श्री मिश्र ने कहा कि जब इस इकाई के उत्पाद की मांग दूनिया के बड़े-बड़े बाजारों में होगी तो हम गर्व से कहेंगे कि यह कपड़ा बहराइच की महिला खादी कामगारों द्वारा तैयार किये गये धागे से बनाया गया है।
श्री मिश्र ने कहा कि मैने सोचा की क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम हजरतगंज लखनऊ द्वारा संचालित बहराइच की खादी इकाई को प्रत्यक्ष रूप से देखा जाय कि इसमें काम करने वाली खादी महिला कामगारों को क्या सुविधा दी जा रही है, इकाई की क्या व्यवस्था है, सरकार द्वारा खादी इकाईयों के सुधार से सम्बन्धित चलाये जा रहे कार्यक्रमों की धरातल पर स्थिति क्या है। खादी कपड़ों को बनाने में हमारी बहनों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है। खादी इकाईयों में फुरसत के समय में भी कोई महिला कार्य कर सकती हैं। उनके द्वारा तैयार किये गये धागे के हिसाब से पारिश्रमिक का भुगतान आनलाईन उनके बैंक खातों में किया जाता है। खादी इकाईयों की आधारभूत ढ़ांचे को मजबूत करने की दिशा में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। चरखों को ठीक करने व नये चरखे खरीदने के लिए भी बजट उपलब्ध करायें जा रहे हैं। खादी ग्रामोद्योग इकाईयों में गांव के गरीब लोेंगो को रोजगार मुहैय्या हो सरकार इसका प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों को रोजगार स्थापित करने के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बैंक से ऋण दिलाया जाता है जिसमें सरकार द्वारा अनुदान की सुविधा प्रदान की जाती है।
मा. मंत्री श्री मिश्र ने इकाई संचालक को निर्देश दिया कि महिला खादी कामगारों की जो जायज़ समस्यायें है उसका अविलम्ब निराकरण किया जाय और इकाई पर चरखों की संख्या बढायी जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। मुझे इस बात की प्रसन्नता हुई कि यहां की महिला खादी कामगारों ने अपने कार्य के प्रति उत्साह है। क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम हजरतगंज लखनऊ के मंत्री श्री आरएन मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि इकाई की समस्याओं को तत्परता के साथ निराकरण कराया जायेगा। साथ ही यहां की आधारभूत ढ़ाचें को मतबूत किया जायेगा ताकि इकाई का उत्तरोत्तर विकास हो सके। मैं स्वयं नियमित अन्तराल पर इकाई का भ्रमण कर यहां की व्यवस्थाओं आदि का जायजा लेकर समस्याओं का समय से निराकरण कराने का प्रयास करूंगा। खादी ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के राज्य निदेशक आरएस पाण्डेय द्वारा खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला तथा अन्त में उन्होंने सभी के प्रति अभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जीतेन्द्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, सहायक निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग सलाहुद्दीन, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सुशील कुमार अग्रहरि, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, सीओ सिटी विजय शंकर मिश्रा, इकाई प्रबन्धक पृथ्वी राज चैहान, खादी आश्रम पीपल तिराहा प्रबन्धक चन्द्रभान सिंह, सहयोगी रामतेज पाल व रामानन्द, पुरूषोत्तम जायसवाल, गौरव वर्मा, श्रवण कुमार शुक्ला, हरिशचन्द्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्यजन व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।