राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर रोड स्थित केरल हाउस में शाम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के द्वारा ‘बीफ़ फेस्टिवल’ आयोजित करने की सूचना के बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसे इस मामले के बारे में केरल हाउस के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर ने लेटर लिख कर सूचना दी थी। जिसके चलते ऐहतियात के तौर पर वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए करीब वहाँ 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त बी के सिंह ने कहा हमें केरल हाउस अधिकारियों ने एक अपुष्ट सूचना के बारे में अलर्ट किया जो उन्हें मिली है कि किसी राजनीतिक पार्टी के कुछ लोग वहां पर शाम साढ़े छह बजे ‘बीफ़ फेस्टिवल’ आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। इसलिए हमने इससे निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया है।
बता दें कि केंद्र सरकार के पशुवध नियम को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन के खिलाफ पूरे दक्षिण भारत में विरोध की एक लहर उठी हैं। केरल में कांग्रेस और एलडीएफ ने केंद्र के फैसले का विरोध किया और जगह-जगह पर बीफ पार्टी का आयोजन किया। इसके साथ तमिलनाडु में भी विरोध ज़ोरों शोरों पर है।