केरल के जनरक्षा यात्रा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर गुजरात रवाना हो गए. सीएम योगी गुजरात में ‘गुजरात गौरव यात्रा’ यात्रा के जरिए चुनावी तैयारियों को धार देंगे.
सीएम योगी बलसाड़ जिले के परदी में गुजरात गौरव यात्रा और जनसभा में शामिल होंगे. सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक सीएम योगी ताबड़तोड़ कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद वे सूरत पहुंचेंगे. यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.
दूसरे दिन मुख्यमंत्री सूरत से भुज के लिए रवाना होंगे. योगी वहां सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक गुजरात गौरव यात्रा व जनसभाओं में शामिल होंगे. इसके बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम के बाद वे रविवार को लखनऊ पहुंचेंगे.
जानकारों के मुताबिक बीजेपी हिन्दुत्व के चेहरे को चुनाव में भुनाना चाहती है. यही वजह है कि केरल के बाद सीएम योगी गुजरात पहुंचे हैं. चुनावी जनसभाओं के अलावा मुख्यमंत्री गुजरात से यूपी में निवेश की संभावनाओं पर भी मीटिंग करेंगे.