सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
रेउसा जंहा एक तरफ केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश के मुखिया वेटी पढ़ाओ वेटी बचाओ का नारा देकर करोड़ो रूपये खर्चकर रही है।वही बहू वेटियो को आत्म हत्त्या करने पर बिबस होना पड़ रहा है।ऐसा ही एक मामला।स्थानीय कस्बारेउसा थाने का प्रकाश में आया है। बताते चले स्थानीय कस्बा रेउसा थाने से महज 200मीटर दूरी पर एक युवती ने बुधवार को करीब1बजे बन्द कमरे में केरोसीन छिड़क कर संदग्धि परस्थिति में अपने को आग के हवाले कर लिया।आग से झुलसकर युवती की मौत होजाने पर स्थानीय कस्बे से लेकर पुरे क्षेत्र में आग की तरीके से फैल गई।परन्तु एसओ साहब घटना की जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर करते इनकार किया। बताया अगर परिजन कोई तहरीर देता है।तो कार्यवाही की जाएगी।रेउसा थाना के ग्राम रसूलपुर निवासी स्व0उमेश पोरवाल की पुत्री सोनी नई वस्ती रेउसा निवासी रमेश पोरवाल के घर काफी दिनों से रहती थी।बुधवार की दोपहर लगभग1बजे संदग्धि परिस्थितयो में बंद कमरे में सूत्रों के अनुसार केरोशीन से आग लगा ली जिससे यूवती की मौत हो गई।तेज लपटों में एक मुन्ना उम्र करीब4वर्ष पुत्र संजय भी हल्का झुलस गया।आननफानन में युवती के शव का स्थानीय प्रतिष्ठत लोगो द्वारा पंचनामा भरकर बिना पुलिस के दाह संस्कार कर दिया गया।मात्रथाने की 200मीटर दूरी पर हुआ इतना बड़ा हादसा और पुलिस को भनक तक नही।ग्रामीणों में पुलिस के प्रति अनेको चर्चा में लग रगे सवालिया निशान।पुलिस के इतने कमजोर सूत्र।घटना स्थल हादसे मौके पर इकठा भीड़।