लखनऊ, दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी अपने अंतिम चरण के नज़दीक पहुँच गई है जिसको लेकर पार्टियों के उत्साह में बढोतरी होती भी दिखाई दे रही है। चौथे चरण में इलाहाबाद में मतदान के दौरान भजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने कहा कि उनकी गारन्टी है कि इलाहबाद की सभी सीट में भाजपा का उम्मीदवार जीतेगा बाकियों को मुह की खानी पड़ेगी।
केशव मौर्या ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत ले कर सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान उन्होंने ये भी आरोप लगाए की अन्य पार्टीयों ने उम्मीदवार नहीं बल्कि अपराधियों को टिकट दिया है जिसे जनता पूरी तरह से नकार रही है और हर तरफ भाजपा की ही गूंज सुनाई दे रही है।
केशव मौर्या का जीत का दावा किस हद तक सटीक बैठेगा ये तो 11 मार्च को साफ़ हो ही जाएगा मगर इस वक़्त की अगर बात की जाए तो हर दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं सभी में उत्साह अपने चरम पर पहुंचा भी दिखाई दे रहा है पर देखना ये होगा की किसके उत्साह को बल मिलेगा और कौन सा दल बतोत्साहित हो कर औंधे मुंह गिरेगा।
फिलहाल बीजेपी की स्थिति दिखाई दे रही है उससे तो यही लगता है कि जनता में भाजपा को लेकर भले कोई ख़ास उत्साह ना हो पर जनता मोदी के नाम को बड़ा पसंद कर रही है।