28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​कैंट सिटी स्टेशन हेडक्वाटर कमांड में संविदाकर्मियों का उत्पीड़न रोकने के लिए गुहार…


लखनऊ,विमल किशोर-न्यूज़ वन इंडिया। कामबराबर लेंगे पर वेतन नही देंगे कुछ ऐसी ही हट धर्मिता दिखा रहे हैं लखनऊ कैंट सिटी हेडक्वाटर कमांड में तैनात बाबू जो खुद तो करोङो की संपत्ति के मालिक बने बैठे है पर संविदाकर्मियों को उनके जीवन यापन के लिए कुछ भी नही दे रहे जिस कारण संविदा कर्मियों का जीना दूभर हो गया है।ये शिकायत उस पत्र में दर्ज है जिसे उच्च अधिकारियों को तो भेज ही दिया गया है साथ ही वहां से विधायिका चुनी गई और कैबिनट में मंत्री पद हासिल कर चुकी रीता बहुगुणा जोशी को उन सभी से इस शिकायती पत्र में संविदा कर्मियों के साथ हो रहे बाबुओं के शोषण की जानकारी तो है ही साथ ही ये गुहार भी की गई है कि इस पत्र की प्रमुखता को समझते हुए इसमें दर्ज शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाए।

 दीपक कुमार वाल्मिकी ने इस पूरे मामले को खुद ही संज्ञान में लिया और संविदा कर्मियों की आवाज बुलंद करने की ठान ली उन्होंने अपने पत्र में इस बात का भी ज़िक्र किया कि पिछले कई वर्षों से संविदा कर्मियों को ना मूल वेतन ही मिल सका और ना ही उनके भविष्य के लिए कोई बचत भी की गई है और तो और 2017 से उनको ठेकेदार के आधीन भी कर दिया है 

 भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दीपक कुमार ने संविदा कर्मियों के उत्पीड़न को लेकर जो कदम उठाया है वो स्वागत योग्य है और आशा की जानी चाहिए कि उनकी मांग पर शासन स्तर से जल्द ही उचित कार्यवाही भी की जाएगी ज़्यादा उम्मीद रीता बहुगुणा जी से लगाई गई है क्योंकि ये उनके क्षेत्र का मामला है और वो खुद इस समय सरकारी तंत्र का हिस्सा हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें