लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-विमल किशोर। लखनऊ छावनी परिषद कैंट हॉस्पिटल के गेट पर अतिक्रमण से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, नरेरू रोड पर अतिक्रमण के कारण हॉस्पिटल के सामने वाली रोड पर आने जाने के रास्ते पर जाम लगा रहता है।छावनी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 4 के पटरी दुकानदारों ने सड़कों के ऊपर से लेकर कैंटोमेंट अस्तपाल तक अवैध कब्ज़ा किया हुआ है। जिस को छावनी प्रशासन देख कर भी अन देखा करता है।आपको बता दे की इसी नहेरू रोड पर की कुछ ही दूरी पर छावनी परिषद का मुख्यालय है,फिर भी छावनी परिषद के अधिकारी गण आंख मूंदे नज़र आ रहे है।
सूत्रों की माने तो लखनऊ छावनी परिषद से लेकर दिल्ली अधिकारी व रक्षा मंत्रलाय तक लिखित रूप से शिकायत की गई है लेकिन अभी तक इसका पुरसाहाल लेने कोई नही आया। बताते चले की लखनऊ छावनी परिषद ने अस्पताल के गेट पर RO पानी की मशीन का प्लान्ट उपलब्ध कराया है जिससे आम जनता को पानी लेने के लिये बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । RO पानी मशीन के बगल में दुकानदारों के कारण आम लोगों व अस्पताल में आने जाने वाले मरीजो को काफी जदोजहद करनी पड़ती है।
अब असल वजह क्या है आखिर छावनी परिषद की ऐसी क्या मजबूरी है जो इतने हाई लेबल तक शिकायत पहुंचने पर भी अतिक्रमण क्यों नही हट पा रहा आखिर इस अतिक्रमण से किसको लाभ हो रहा है ये बात भी खुल के सामने नही आ रही पर इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि छवनी परिषद में कुछ तो ऐसा है जो आम लोगों को चैन से टिकने नही देना चाहता चाहे बात गंदगी की हो या अतिक्रमण की सभी को दुरुस्त करने में छवनी परिषद फेल ही नज़र आ रहा है।