सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हमारे विधायक ने अगर ठान लिया है तो वह घागरा पर ठोकरें बना कर रहेंगे, सड़क पर झोपड़ी डालकर रहने वाले कटान प्रभावित परिवारों को तत्काल भूमि का आवंटन कर आवास देकर उन्हें ऊंचे स्थान पर बसाया जाएगा।
जनपद की प्रभारी उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने विधायक ज्ञान तिवारी के साथ तहसील महमूदाबाद के विकासखंड रामपुर मथुरा में मिश्रनपुरवा, फतेहपुरवा, अटौरा आदि गांवों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह बात कही। न्यूज़ वन इन्डिया के द्वारा पूछे गए कटान रोकने के स्थाई समाधान के सम्बन्ध में कहा कि बिधायक ज्ञान तिवारी जी ने ठान लिया है तो घाघरा की कटान रोकने के लिए ठोकरें बनकर रहेंगी। रामपुर मथुरा में निरीक्षण भवन में जन समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के भी आदेश दिये । निरीक्षण के समय जिलाधिकारी सीतापुर डॉक्टर सारिका मोहन मुख्य विकास अधिकारी राकेश चौरसिया परियोजना निर्देशक राजेश त्रिपाठी उपजिलाधिकारी महमूदाबाद अतुल श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद जावेद खान, सिंचाई विभाग के तकनीकी अधिकारियों स्वास्थ्य एवं राजस्व कर्मियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।