28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

​कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: रविवार को हुए मोदी कैबिनेट विस्तार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जेडीयू को बेवजह विवाद में घसीटा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में शामिल होने पर हमारी कोई बात नहीं हुई।

बता दें कि मंत्रीमंडल के इस फेरबदल में एनडीए के सहयोगी दलों जेडीयू से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया। मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयासों के बीच शनिवार को नीतीश कुमार ने साफ कर दिया था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस मामले में उन्हें मीडिया से ही जानकारी मिली है। उन्होंने कहा था कि पार्टी को मंत्रिमंडल में शामिल होने का अब तक कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है और यदि कोई ऐसा प्रस्ताव आएगा, तब पार्टी उस पर विचार करेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें