28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​कैसे होगा योग अगर हुई ज़रा सी…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस है उसी दिन हमारे प्रधानमंत्री भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आ कर योग करने वाले हैं वो भी हजारों की भीड़ के साथ इसी को देखते हुए इस पूरे महीने योग शिविरों का आयोजन किया गया है जो बदस्तूर जारी भी है मगर जिला प्रशासन की लापरवाही का नमूना आज ऐसा दिखा की इस आयोजन के सफल होने पर ही संकट खड़ा दिखाई देने लगा है।

आप इन तस्वीरों को देखिए ये वही स्थान है जहां 21 जून को हज़ारों की तादात में आम जन के साथ माननीय लोग भी योगा करंगे। शुक्रवार को आई ज़रा सी बारिश ने रमा बाई मैदान की ऐसी दशा कर दी कि यहां पैर रखना भी दूभर हो गया है हर तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है।

इस मैदान पर योग किये जाने का फरमान काफी पहले आ चुका था जिसको लेकर तैयारियां भी  जोर शोर से चल रही थी हर विभाग बड़ी मुस्तेदी के साथ जा कर मोयाना करता नजर भी आता था पर हल्की बारिश ने सभी तैयारियों की हवा निकाल दी इसमें सबसे बड़ी लापरवाही नगर निगम की है जिसने पानी निकासी की व्यवस्था को तवज्जो देना ही उचित नही समझा।

मौसम विभाग पहले ही कुछ दिनों में मानसून आने की बात कह चुका है ऐसे में इस तैयारी के साथ योगदिवस कैसे मानेगा इस पर प्रश्नचिन्ह सा दिखाई देने लगा है।योगी आदित्यनाथ और केंद्र की मोदी सरकार ने योग को बढ़ावा देने की जो मुहिम चलाई है वो प्रशासनिक लापरवाही के चलते चर्चा में आ रही है जो बेहद अफसोसनाक है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें