सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत हुसैनपुर के कोटेदार द्वारा कई माह के राशन कार्ड धारकों को राशन तेल नदेकर ब्लेक करने का एक शिकायती प्रार्थनापत्र गांव के रामकुमार ,सुरेश कुमार,लल्ला,देशराज,ओम प्रकाश,संतोष,रामरूप,जमील आदि ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी सीतापुर व उप जिला धिकारी महमूदाबाद को भेजा जिसमे उन्हीने गांव के कोटेदार श्रीमती राजवती द्वारा आधा खाद्यान व तेल आदि चोरी से गोदाम पर ही बेच लेने व दिसंबर माह का पूरा खाद्यान कालाबाजारी करने तथा मूल्य से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत की शिकायती प्राथना पत्र में कहा गया कि लेखपाल व सेक्रेटरी कोटेदार से 2000 रुपया लेकर फर्जी सत्यापन कर देते है जबकि हम लोगो को तेल चावल गेहूं आदि नही मिलता है जिससे गरीबो के हक पर डाका डाला जा रहा है और शासन की किरकिरी करवाई जा रही है जब संबंधित ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी श्री संजय गुप्ता से इस मामले पर बात की गई उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी