सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के ग्राम पंचायत अंगेथुवा के सहबाजपुर विद्यालय में ग्राम प्रधान सोनम की अध्यक्षता में खुली बैठक सदरपुर ब्लॉक व तहसील महमूदाबाद (सीतापुर)अंतोदय कार्ड में आगेथुवा के ग्रामसभा में चल रहा है गड़बड़झाला करुणेश सेक्रेटरी यहां पर राशन कार्ड का सर्वे करने के लिए लगाया गया था वह कभी गांव आए ही नहीं जब उनसे बात करो तब वह कहते हैं कि हम आपके ग्राम पंचायत के रामलाल राही को राशन कार्ड का सर्वे दे दिया है राशन कार्ड के सत्यापन के उपरांत जो गलती हुई है उन्हें अपने सेक्रेटरी से सही करा लें नाम जोड़ने के लिए वह आवास की के लिए पात्र लोगों की सूची के विषय में सेक्रेटरी राकेश कुमार और उनके पंचायत मित्र दाऊद समस्त ग्राम पंचायत वासी पंच गढ़ पहुंचे और वहां पर ग्रामवासियों ने लव कुश कोटेदार ग्राम सभा आगेथुवा पहुंचे तब कुछ लोगों ने उनकी शिकायत सेक्रेटरी साहब से की और कहने लगे साहब तेल राशन कम देते हैं तब कोटेदार ने गरम होकर उल्टा सीधा बोलने लगे कोटेदार कहने लगा कि हमको गोदाम से गल्ला कम मिलता है और आप लोगों को जो भी कुछ करना हो करो हमें कब मिलेगा तो हम कम देंगे जो मर्जी है वह करो.
लगातार खबर प्रकासित होने के बाउजूद कोटे दार व् गोदाम प्रभारी खाद्यान घोटाला लगातार कर रहे है प्रसाशन मूक दरसक बन के देख रहा है