28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

​कोतवाली निघासन क्षेत्र में नही सुरक्षित बेटियां

किशोरी के साथ दुष्कर्म पर फिर शर्मसार हुआ क्षेत्र निघासन

निघासन खीरी:शरद मिश्रा-NOI।इन दिनों कुछ ज्यादा अपराध के घेरे में दिख रहा है थाना निघासन क्षेत्र क्योंकि अपराधियों के हौसले है काफी बुलंद जिससे आये दिन सुनने में मिलती है आपराधिक घटनाये।

क्या निघासन थानाध्यक्ष अपने काम के प्रति सक्रिय नही है या यूं कहें कि अपराधियों को पुलिस की निष्क्रियता के चलते पुलिस का कोई भय नही रह गया।

जहां एक तरफ जनपद के तेजतर्रार युवा पुलिस अधीक्षक सम्पूर्ण जनपद को अपराध से मुक्ति दिलाने में लगे है तो वही निघासन पुलिस की निष्क्रयता के चलते निघासन क्षेत्र में बढ़ता जा रहा अपराधों का ग्राफ।

निघासन क्षेत्र में नही सुरक्षित बेटियां आये दिन सुनने में आती है दुष्कर्म की घटनाएं बताते चले कि अभी कुछ दिन पूर्व पहले दुबहा क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी थी फिर उसके बाद ढखेरवा खालसा ग्राम में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई और अब एक बार फिर निघासन कोतवाली क्षेत्र गाँव बैरिया में कक्षा 10 की दलित बिरादरी की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है।

ज्ञात हो कि निघासन कोतवाली के बैरिया गांव की निघासन में पढ़ने वाली कक्षा दस की दलित बिरादरी की एक छात्रा को उसके नाना के घर से दूसरे समुदाय के चार युवकों ने 22 अगस्त की रात 11 बजे बाइक से अगवा किया। इनमें से एक युवक ने सात माह पहले नहाते समय उसके फोटो खींच लिए थे।

वह फ़ोटो के दम पर किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। 

छात्रा का आरोप है उसी युवक ने अपने तीन साथियों सहित मंगलवार रात अगवा किया और उसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा की तहरीर पर दुष्कर्म, घर से अगवा करने, दलित पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर मेडिकल को भेजा।
News one india

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें