लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-विमल किशोर। राजधानी लखनऊ की कोतवाली सदर कैंट उत्तर प्रदेश पुलिस ने संस्कृत पाठशाला की छात्रा रिचा एक्सीडेंट केस में इको स्पोर्ट गाड़ी बरामद कर ली है। गौरतलब है कि किस तरह से अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से इस बच्ची की मौके पर ही म्रृत्यु हो गई थी जिसके बाद से पीड़ित के परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे।
इसी क्रम में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसी गाड़ी नंबर यूपी 32 एफ. एस. 2770 को बरामद कर लिया है जो गाड़ी डॉ मानस शुक्ला के नाम से दर्ज बताई जा रही है गाड़ी मालिक का कहना है कि उनकी गाड़ी वो खुद नही बल्कि उनका एक ड्राइवर सुशील कश्यप सन ऑफ राम तिवारी चलाता है।इस कारण उन्हें इस हादसे के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी भी नही है।
आपको बता दें कि सदर थाना कोतवाल का कहना है कि जो भी आरोपी होगा उसे कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।अब कैंट पुलिस गाड़ी की बरामदगी के बाद किस तरह का एक्शन लेती है ये तो आने वाली तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा पर पीड़ित परिवार को इस बात की आस ज़रूर जाग गई है कि अब बच्ची के क़ातिल तक पुलिस के हाथ ज़रूर पहुंच जाएंगे और उसे न्याय मिलेगा।