लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। लाउडस्पीकर पर आए हाई कोर्ट के फैसले के बाद जहां इसको लेकर राजनीती तेज़ हो गई है वही दूसरी तरफ वो लोग भी सक्रिय हो गए हैं जिनके कंधों पर कोर्ट के आदेश के पालन की ज़िम्मेवारी आ गई है।हम बात कर रहे पुलिस प्रशासन की अब उसी की ये ज़िम्मेवारी है कि वो अपने क्षेत्र में लगे लाउडस्पीकर का सर्वे करे और जो मानक के विरुद्ध पाए जाएं उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाए।
बात उतनी आसान भी नही जितनी लगती है क्योंकि यहां बात धर्म को लेकर आड़े आ जाती है ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि हर गली मोहल्ले में स्थापित मंदिर,मस्ज़िद या अन्य धार्मिक स्थल हैं जहां लाउडस्पीकर बजा करता है क्योंकि यहां लगभग हर समय धार्मिक आयोजन होते ही रहते है।
अब इसको शांति के साथ कैसे व्यवस्थित किया जाए कैसे हाई कोर्ट के आदेश को लागू किया जाए इसी प्रयास में आज पुराने लखनऊ में एसपी पश्चिमी विकास चन्द्र त्रिपाठी ,चौक सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी , थाना प्रभारी चौक उमेश चंद्र श्रीवस्तव थाना प्रभारी सहादतगंज नीरज ओझा व चौकी प्रभारियो के साथ मंदिर मस्जिदों में जा कर लोडस्पीकर के सम्बंधित निर्देशो के पालन करने के लिए किया जागरूक करते हुए दिखाई दिए।