दीपक ठाकुर:NOI।
ये बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की तारीफ में कही।लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज से शुरू हुए दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का उदघाटन करने के बाद जब पीएम मोदी ने मंच से बोलना शुरू किया तो उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार की जमकर तारीफ की।साथ ही उत्तरप्रदेश को दो बड़ी सौगात देने का एलान कर दिया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 11 हवाई अड्डों का जल्द ही विकास होगा और डिफ़ेंस कॉरिडोर में 20 हजार करोड़ का निवेश भी होगा।पीएम मोदी ने कहा परिवर्तन होता है तो दिखने लगता है जैसा यूपी में हो रहा है जिसका उदाहरण है यूपी में इतने इन्वेस्टर्स का इकट्ठा होना।
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में अब तक विकास ना हो पाने के लिए पूर्व की सरकारों को ज़िम्मेवार ठहराया उनका कहना था कि यहां पहले की स्थितयां क्या थीं, किन वजहों से थी ये यूपी की जनता बेहतर जानती है।
योगी सरकार की तारीफ में पीएम ने कहा कि निगेटिविटी से राज्य को पॉजिटिविटी की तरफ लाने का काम योगी सरकार ने किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां लखनऊ का चिकेन तो मलिहाबाद का आम मशहूर है,आगरा का पेठा है तो कन्नोज का इत्र भी यहीं मौजूद है और तो और यहां सुबह बनारस तो अवध की शाम भी है।
पीएम ने कहा कि यूपी अनाज, गेहूं, गन्ना, दूध उत्पादन में अग्रणी है और
आलू उत्पादन में भी यूपी अग्रणी रहा है जो गर्व की बात है।इसके लिए यूपी के भाइयों बहनों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
उनका कहना था कि यूपी में अब बदले समय मे वैल्यू एडीशन की ज़रूरत है जिसके लिए योगी सरकार द्वारा यूपी में औद्योगिक नीति निवेश की बेहतरी के लिए बनाई जा रही हैं।
धान खरीद 4 गुना, गन्ना भुगतान 40 फीसदी ज़्यादा हुआ इस बार यूपी में इसके लिए भी योगी सरकार बधाई की पात्र है।योगी सरकार गंभीरता के साथ किसानों, युवाओं, महिलाओं से किये वादे पूरे कर रही है।
उनका मानना था कि अब यूपी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा क्योंकि यहां पोटेंशिअल बहुत है।यूपी में सुपरहिट परफार्मेंस देने के लिए योगी जी की टीम तैयार है।