भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज का पहला बिगुल तो बज चुका है। मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ दौरे का अपना पहला मुकाबला खेलकर दिखा दिया कि वो जबरदस्त फॉर्म में है, लेकिन भारतीय प्रशंसकों को भी टीम इंडिया से उसी जबरदस्त फॉर्म की उम्मीद रहेगी, जो उसने श्रीलंका को 5-0 से वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए दिखाई थी।
सबसे ज्यादा उम्मीद होगी भारत को उस तिकड़ी से, जिसने श्रीलंका के खिलाफ रनों के अंबार लगाए रखे। ये तिकड़ी है ओपनर रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये तीनों ही बल्लेबाज अपने करियर में एक पायदान हासिल करने के मुहाने पर खड़े हुए हैं।
धोनी बने सकते हैं भारत के चौथे दस हजारी..
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वैसे तो अपनी जिंदगी में तमाम बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन का रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे वे जरूर हासिल करना चाहेंगे। ऐसा करने वाले वे चौथे भारतीय बन सकते हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363 रन) और राहुल द्रविड़ (10889 रन) ये कारनामा कर चुके हैं। ओवरऑल वे दुनिया के 13वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
अभी तक 301 वनडे में 52.20 के औसत से 10 शतक व 65 अर्धशतक की बदौलत 9658 रन बना चुके धोनी को इस सीरीज में 5 वनडे मैच खेलने हैं। पिछले 9 वनडे मैच में 3 अर्धशतक और 2 बार 45+ के स्कोर बना चुके धोनी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी धरती पर 5 मैचों में 342 रन बनाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है।
विराट कोहली पूरे कर सकते हैं 9 हजार रन..
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 9 हजार वनडे रन पूरे कर सकते हैं। हालांकि 8587 रन बना चुके कोहली के लिए 5 मैच में 413 रन बनाना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है।
लेकिन 194 मैच में ही 55.75 के रन औसत से और 30 शतक व 44 अर्धशतक बना चुके कोहली के लिए इसे असंभव नहीं कहा जा सकता। खासतौर पर ये देखते हुए कि कोहली ने अपनी आखिरी 10 वनडे पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक (दोनों 80+ रन) सरीखी तेजी से रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा भी खड़े 6000 रन के मुहाने पर…
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा भी 6 हजार वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने के मुहाने पर खड़े हुए हैं। 163 मैच में 43.46 के औसत से 13 शतक व 32 अर्धशतक बनाते हुए रोहित अभी तक 5737 रन बना चुके हैं यानि उन्हें 6 हजार रन पूरा करने के लिए मात्र 363 रन की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे सीरीज में 491 रन व 441 रन बना चुके रोहित ने श्रीलंका दौरे पर भी 5 मैच में 2 शतक व 1 अर्धशतक बनाया था और इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। ऐसे में माना जा सकता है कि अपने घर में रोहित 6 हजार रन पूरे करने लायक रन जरूर जुटा लेंगे।