लखनऊ,दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश में लचीली कानून व्यवस्था को अस्त्र बना कर सत्ता में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का पूरा मन बना लिया है यही कारण है कि गृह विभाग की कमान उन्होंने खुद अपने ही हाथों में ली है इसी क्रम में गुरूवार को जब सीएम साहब हज़रात गंज कोतवाली पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ पाँव फूल गए सभी ने तुरंत अपनी पोजीशन सही की और मुख्यमंत्री के निर्देशों को ध्यान से सुनने लगे।
योगी आदित्य नाथ ने अपने दौरे के दौरान पूरी कोतवाली का भली भांति निरिक्षण किया साथ ही सभी को निर्देशित भी किया कि काम में कोई भी ढिलाई माफ़ी योग्य नहीं होगी और हर फरियादी की समस्या पर अविलम्भ कार्यवाही की जायेगी उन्होंने कोतवाली में व्याप्त असुविधाओं को भी दूर करने के निर्देश दिए साथ ही पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था हो ऐसा आदेश भी दिया।
सीएम योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद से अब तक जो आदेश पारित किए हैं उससे जनता के मन में ये विशवास बनता जा रहा है कि ये सरकार वाकई जनता से जुडी समस्याओं पर अंकुश लगाने का काम करेगी क्योंकि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का जो आलम था उससे आम इंसान बड़ा त्रस्त रहता था अब कम से कम ये उम्मीद जागी है कि यहाँ का मुख्यमंत्री जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगा।